16 मई को रिलीज होगा वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से अवधेश मिश्रा की जुगनू का ट्रेलर
मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर अवधेश मिश्रा अब निर्देशन के क्षेत्र में उतार चुके हैं। अब वे अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ बतौर निर्देशक लेकर आ रहे हैं, जिसका सेकण्ड लुक आउट हो चुकी है। जिसमें अवधेश मिश्रा एक बच्ची का हाथ थामे उसके कदम से कदम मिलते हुए उसे बड़ी मार्मिक अंदाज में देख रहे है। वैसे खबर ये है कि 16 मई यानि कि रविवार सुबह 6 बजे जुगनू का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी ने जारी किया जा रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चाएं तेज हो गई है।
इस फ़िल्म की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों की कहानी से अलग है। इसमें एक बड़ी ही मार्मिक कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी। फ़िल्म का म्यूजिक भी जबर्दस्त होने वाला है, क्योंकि फ़िल्म का निर्माण भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कर रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनी फिल्में हमेशा ही कुछ खास होती है। जो हमेशा ही दर्शकों के दिल पर अपनी एक अलग छाप छोड़ जाती है।
आपको बता दें कि अवधेश मिश्रा की फिल्म ‘जुगनू’ को रत्नाकर कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। को-प्रोड्यूसर के निप्रम हैं। क्रिएशन प्रणीत वर्मा है। स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा किया है। एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिता रावत हैं। फिल्म में अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में होंगे। म्यूजिक मधुकर आनंद और अमरेश राय का होगा। लिरिक्स प्रांती, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी का होगा। एक्शन दिनेश यादव और डीओपी आर आर प्रिंस और कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं।