सलेमपुर निवासी भोजपुरी फिल्म के विलेन बाल गोविन्द “बंजारा” का दर्शाको मे बढ़ा कद
मुम्बई|भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मे अपने सम्पूर्ण जीवन को दाव पर लगा दिन रात कठिन परिश्रम और लोगो के प्रति उदार व्यवहार से रहने वाले यूपी के निवासी स्टार भोजपुरी कलाकार बाल गोविंद बंजारा (मद्धेशिया) भोजपुरी फिल्म के एक सुपर एक्टरों में से है। बंजारा फिल्म इंडस्ट्री मे कँरियर बनाने वाले कलाकरों एवं टेक्नीशियन का हर संभव सहायोग करते है और उनका यह सराहनीय कार्य दिन-रात जारी रहता है। बसखारी मे स्थानीय पत्रकारो से वर्ता के दौरान फिल्म अभिनेता बालगोबिद ने बताया कि वो न्यू टैलेट को प्लेट फार्म देने के लिए अपना बी बी एम म्यूजिक यूट्यूब चैनल बनाया है, जितने देखने मे वह खतरनाक दिखते है वैसा उतने ही नेक दिल के अच्छे इंसान है, साथ में बेहतर सुपर अभिनेता भी है इसमें कोई दो राय नही है। इन दिनों वह अभिनय के साथ-साथ गायन और गीत लेखन मे भी सक्रिय हो रहे हैं। इस साल में भोजपुरी के सुपरस्टार फिल्म अभिनेता पवन सिंह के साथ बतौर खलनायक के रुप मे बाल गोविन्द बंजारा की भोजपुरी फिल्म “क्रेक फाईटर”, “मै ने उनको साजन चुन लिया” “शेर सिंह” आदि उनकी रिलीज हुई फिल्में है, जिनमे उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहना की और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भोजपुरी के सुपर स्टार के रूप में बाल गोबिद बंजारा को सम्मान मिला है। अपने अभिनय के माध्यम से लोगों के दिलों में बंजारा छा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सन 2000 में भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर की शुरुआत में भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेता रविकिशन पर बन रही पहली भोजपुरी फिल्म सईयां हमार का निर्माण हिंदी के सिनेमा के प्रसिद्ध डायरेक्टर मोहन जी प्रसाद ने किया था जिसमें बाल गोविंद बंजारा का भी अपने मेहनत और अपने कलाओं का एक अहम योगदान शामिल रहा और भोजपुरी फिल्म विलेन के रुप मे और भोजपुरी एक्टर में रविकिशन के बाद दूसरे एक्टर बाल गोविन्द B मद्धेशिया है। जो लाइन से आज हिंदी, साउथ और मराठी के कई फिल्मों मे काम करते आ रहे है।