खुबसूरत मॉडल एवं एक्ट्रेस सरीता होंगी ”द डायमण्ड स्टार ऑफ बनारस हेल्दी बेबी फेशन शों” की विशिष्ठ अतिथि

बनारस में ईन दिनों त्योंहारों का मौसम चल रहा इसी बीच कई क्लबों और संस्थाओं द्वारा राखी और दिपावली की तैयारी चल रही ऐसी ही एक संस्था Women’s Spirit Creation Society & Awesome Club Present ने भी ”उड़ान सावन मेला” का आयोजन कर रही है|  इस मेले का आयोजन सोनी जायसवाल समाजसेविका कर रही है। जिसमें सभी प्रकार के स्टॉल लगाए जायेंगे. यहा सभी प्रकार के घरेलू प्रोडक्ट कुर्ती सूट, हैंडलूम वर्क, डेकोरेशन सामग्री, बनारसी साड़ी, फुट वेयर, होम मेड सामग्री, ज्वैलरी स्टॉल, रियल इस्टेट, बैंकिंग सेक्टर, बाइक एंड कार स्टॉल, फूड स्टॉल चॉकलेट, बेकरी, पार्लर स्टॉल आदि होंगे.

ये मेला एक दिवसीय मेला है. जो की 17 अगस्त 2021 मंगलवार, सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक मारवाड़ी युवक संघ लक्सा वाराणसी में लगाया जाएगा. इस मेले में लोगो एवं बच्चों का आकषर्ण बढ़ाने विभिन्न कर्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें लोगों का दिल जितने के लिए बनारस की खुबसूरत मॉडल एवं एक्ट्रेस सरीता श्रीवास्तव को विशिष्ठ अतिथि होंगी ”द डायमण्ड स्टार ऑफ बनारस हेल्दी बेबी फेशन शों” की।

 

Sarita Srivastava (Ruby)
Sarita Srivastava (Ruby)
Sarita Srivastava (Ruby)
Sarita Srivastava (Ruby)

सरिता श्रीवास्तव मिसेज फैशन आइकॉन उत्तर प्रदेश 2021 की विनर है। और मिस और मिस्टर बनारस 2006 के शो में मिस बेस्ट कैटवॉक 2006 बनारस का टाइटल अपने नाम किया है. आई नेक्स्ट द्वारा लिटिल चाम्स डांस एंड फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 2015 की जज भी रह चुकी है। इसके अलावा उन्होंन बहुत से फैशन शो शॉर्ट फ़िल्म में काम कर चुकी है और मनोज तिवारी दिनेश लाल यादव रवि किशन जी जैसे भोजपुरी के सुपर स्टार के साथ बहुत सारे शो किए है वीडियो एलबम में भी काम किया है। लोगे से अपिल है कि मेले आयें और खूबसारी खरीददरी करें. मेले में स्टाल बुकिंग क लिए संपर्क करे एवं द डायमण्ड स्टार ऑफ बनारस हेल्दी बेबी फैशन शों में भाग लेने क लिए संपर्क करे. मेले में स्टाल बुकिंग क लिए संपर्क करे एवं द डायमण्ड स्टार ऑफ बनारस हेल्दी बेबी फैशन शों में भाग लेने क लिए संपर्क करे. सोनी जयसवाल – 8707202857, 96518 98487

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *