अयांश की जिंदगी बचाने के लिए भोजपुरी स्टार अंकुश राजा की अनोखा पहल
हमारे गाने जीवन मांगे आयांश से जो भी पैसे आएंगे अयांश के इलाज के लिए जाएंगे: अंकुश राजा का बड़ा एलान

पटना के मासूम अयांश की जिंदगी बचाने के लिए भोजपुरी स्टार अंकुश राजा ने अनोखा पहल की है। उन्होंने अपने गाने के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की है। यह दिल को झकझोर कर देने वाला गाना है। उनका कहना है कि इस गाने जीवन माँगे अयांश से जो भी इनकम होगी वह ईलाज के लिए दी जाएगी।
यह गाना एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और लोग इस के कॉन्सेप्ट से भावविभोर हो रहे हैं।
अंकुश राजा ने बताया कि जब मुझे अयांश की बीमारी के बारे में पता चला तो मैंने बच्चे के माता पिता से बात की। उनसे बात करके, मिलकर और अयांश को देखकर आंखें नम हो गईं। उसी दिन मैंने उन लोगों से वादा किया कि आज से ही मैं अयांश की मदद के काम मे लग गया हूँ।
इस गाने में अंकुश राजा गाते हैं “बाटे जरूरत 16 करोड़ के दवाइया, तू अयांश के बचा ला मोरे भय्या।
अंकुश राजा ने बताया कि अंकुश राजा ऑफिसियल से गाना रिलीज़ हुआ है “जीवन मांगे आयांश”
इस गाने के सारे पैसे इलाज हेतु आयांश को समर्पितं है इस गाने को एक बार जरूर शेयर करें और जन-जन तक पहुँचाये।
अयांश के माता पिता ने भी अंकुश राजा को धन्यवाद दिया है और कहा है कि यह गाना आप लोग देखें और शेयर करें ताकि बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक मदद हो सके। अयांश की माता ने कहा कि अंकुश राजा ने बहुत इमोशनल ढंग से यह गाना बनाया है और एक बेहतर पहल की है। वहीं अंकुश राजा ने कहा कि जब तक बच्चे को इंजेक्शन नहीं लग जाता वो अपनी मुहिम जारी रखेंगे।
इस गाने को बोस रामपुरी ने लिखा है छोटु रावत का संगीत है। डायरेक्टर पंकज सोनी और एडिटर सिद्धार्थ जी हैं।
अयांश की जिंदगी बचाने के लिए इस खाते पर मदद राशि भेज सकते हैं. –
नाम- Aayansh singh
खाता संख्या- 5121176175
IFSC – CBIN0282384
बैंक का नाम – Central Bank of India
Google Pay No. 9431089721