भोजपुरी संस्कृति संस्कार को प्रस्तुत करेगी फिल्म तीन बहुरानियाँ, वाराणसी में किया गया भव्य मुहूर्त
मुंबई : देवशक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी संस्कृति व संस्कार को समेटे हुए भोजपुरी फिल्म ‘तीन बहुरानियाँ’ का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश की पावन धरती वाराणसी में मित्रम होटल स्थित एमएमवी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में धूमधाम से किया गया। इस शुभ अवसर पर मुहूर्त शॉट संदीप गुप्ता ने लिया। इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियों सहित कई स्थानीय कलाकार तथा इस फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी। सभी आये हुए अतिथियों ने फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथी फिल्म की सफलता की कामना की।
गौरतलब है कि देव शक्ति एंटरटेनमेंट बैनर के तले भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तीन बहू रानियां समाज को जागरूक करने वाली है।
यह क्या फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म को परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर देख सकेंगे और फिल्म का आनंद उठा सकेंगे। इस फिल्म से समाज को नया मैसेज भी मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग तीन जनवरी से वाराणसी के कई मनोरम स्थलों पर उम्दा तकनीकी के साथ की जाएगी। फ़िल्म के निर्माता राम करन कुमार, संतोष कुमार शंकु हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक रंजीत सिंह। कार्यकारी निर्मात्री तनुप्रियंका सिंह हैं। फिल्म के लेखक सार्दुल राठौर हैं, जिन्होंने सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म का लेखन किया है।
संगीतकार महिपाल भारद्वाज हैं, जिन्होंने गीतकार राणा सिंह, जेडी बहादुर, बिट्टू विद्यार्थी के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। छायांकन उदय तांती कर रहे हैं, जो बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर प्रकाश झा के चहेते सिनेमाटोग्राफर है। वे हालिया रिलीज बहुचर्चित वेब सीरीज आश्रम के भी कैमरामैन रह चुके हैं। नृत्य निर्देशन अनुज मौर्य हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार संजीव मिश्रा, अरमान ताहिल, मोंटी बाबा, ज़ुबैर शाह, बन्धु खन्ना, अतहर वारसी, सचिन श्रीवास्तव, शिवानी रावत, इला पांडेय, रागिनी राय, रघुवंशी जय, मास्टर जयदेव सिंह आदि हैं। अन्य कलाकारों का चयन जारी है।