सुपरहिट सिंगर अंकुश राजा का वीडियो सांग “छोड़ीं ए बलमू” रिलीज़ होते ही हुआ पॉपुलर

मुंबई : भोजपुरी के सुपरहिट सिंगर ऐक्टर अंकुश राजा का वीडियो सांग “छोड़ीं ए बलमू” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ हुआ है। और रिलीज़ होते ही यह मस्ती भरा गाना बेहद पॉपुलर हो रहा है। इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और लगातार देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस धमाकेदार गीत का संगीत तैयार किया है रौशन सिंह ने जबकि इसके बोल लिखे हैं पवन बैंजो ने। इस वीडियो सांग के गार्जियन हैं लखन बाबा जबकि वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं। इस बेहतरीन म्यूज़िक वीडियो के एडिटर शुभम बाबू हैं।
अंकुश राजा के इस लेटेस्ट सांग “छोड़ीं ए बलमू” को उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है। अंकुश राजा ने इस गीत को मिल रहे बेहतरीन रेस्पॉन्स को लेकर कहा है कि मैं अपने सभी फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं जो मेरे इस गाने को खूब देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। मैं म्यूज़िक कम्पनी वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने इसे अपने म्यूजिक कंपनी से भव्य पैमाने पर रिलीज़ किया और इसे भोजपुरी के श्रोताओं और दर्शकों तक पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि अंकुश राजा के कई गाने सुपर हिट रहे हैं। अंकुश राजा और नई सेंसेशन नीलम गिरी के सांग ‘नथुनिया के डाली’ को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।