जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल
वाराणसी: मिर्जामुराद समाज सेवी संस्था देव एक्सल फाउंडेशन की ओर से विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आराजी लाइन क्षेत्र के ग्राम डंगहरिया में कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के विनय सिंह ने गांव वासियों को आश्वस्त किया की यदि जरूरतमंद लोगों को क्षेत्र में कभी भी किसी भी ग्रामीण को यदि अन्य सेवाओं की आवश्यकता पड़ती है तो फाउंडेशन और उसके साथी हमेशा इसमें साथ देंगे। फाउंडेशन के विनय ने संस्था की तरफ से कंबलों के वितरण को एक ऐसा कदम बताया जिससे प्रभावित होकर आज क्षेत्र की कई संस्थाएं दूरस्थ ग्रामों में जाकर अब जरूरतमंदों को कपड़े कंबल का वितरण करने जा रही हैं, साथ ही अपने ढंग की और दूसरी चीजों की मदद कर रहे हैं । यह बड़ी खुशी की बात है। मनरेगा मजदूर यूनियन के महेन्द्र राठौड़ ने फाउंडेशन के कार्यक्रमों का सफल संचालन करने के लिए जिम्मेदारी लेते हैं, ने कहा की हमारी यह संस्था ऐसी जगहों पर जाने की कोशिश करती है जहां पर अमूमन लोग या तो पहुंच नहीं पाते या फिर जाना ही नहीं चाहते। कार्यक्रम में समाजसेवी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग यह कार्यक्रम जो विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं कभी हमने किसी से कोई पैसा नहीं लिया, इसे हमने आज तक अपने ही सामर्थ्य से चलाया है, कंबल संस्था खरीदती है। जिसकी व्यय लोगों के सहयोग से प्राप्त हो जाते हैं और पहुंच विहीन क्षेत्रों के लोग इन्हीं चीजों से अत्यंत प्रसन्न रहते हैं। इस अवसर पर विनय सिंह, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र राठौर, मनोज राठौर, पप्पू, बरसाती, मुन्नी, देवी, इंद्रावती, सुदामा, कलावती, चंपा आदि उपस्थित रहे।