जलवा फैशन शो सिजन 1 ऑडिशन- मिस्टर, मिस एंड मिसेज द डायमंड स्टार ऑफ बनारस
हमारी सोसाइटी वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन की तरफ से 15 नवंबर रविवार को परशिया ज्वेलर्स के ऑफिस में जलवा फैशन शो मिस्टर, मिस एंड मिसेज द डायमंड स्टार ऑफ बनारस 2020 का ऑडिशन कराया गया| इस कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्रतिभागियों ने भाग लिया ऑर इस कार्यक्रम में जजमेंट भिनव राय (मॉडल ऑफ नॉर्थ इंडिया विनर), नीतू यादव ( मॉडल ऑफ बनारस), राजकुमार जायसवाल( फोटोग्रफी मेंटर एंड डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर), प्रिया जायसवाल (रेनया योगा लक्सा), कर्नल विनय सिंह ब्याला
आलोक त्रिपाठी (रेड एफएम), नवाज शिद्धकी एंड सविनाव ( बॉन्ड फैशन डिजाइनर ), बृजेश निगम (ओनर ऑफ परासिया ज्वेलर्स) आदि रहे| सोनी जायसवाल अध्यक्ष एवम शो ऑर्गनाइजर ने बताया कि इस फैशन शो द्वारा बच्चो को उनके फैशन वर्ल्ड में कारिरेर चुनने में पूरा सहयोग एवम नया प्लेटफॉर्म दिया जाएगा| इस फैशन शो का फिनाले 12 जनवरी सरोजा पैलेस में किया जाएगा| विनर प्रतिभागियों को कैश प्राइज ऑर अनेक उपहार दिया जाएगा ऑर डॉक्यूमेंट्री मूवी एंड एल्बम में रोल भी दिया जाएगा| इस कार्यक्रम में प्रथम जायसवाल ( को ऑर्गनाइज ऑफ फैशन सो) , सौरभ अग्रवाल (ऑर्गनाइजर टीम ), कविता जायसवाल( एंकर एंड कोष अध्यक्ष), अनुपमा जायसवाल (सपोर्टर एंड सचिव ), वंदना जायसवाल, माया जायसवाल, मीनाक्षी पॉल , मोहित जायसवाल टीम मेंबर शामिल रहे| फैशन शो में मीडिया पार्टनर परासिया ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड रहे |