जे एस के फाउंडेशन के 11वे वार्षिक समारोह में रक्त दान
अन्न दान एवम वातावरण की शुद्धता के लिऐ तुलसी का पौधा प्रदान किया गया
वाराणसी | जे एस के फाउंडेशन के 11वे वार्षिक समारोह में रक्त दान, अन्न दान एवम वातावरण की शुद्धता के लिऐ तुलसी का पौधा प्रदान किया गया| समारोह मे मुख्य अतिथि डा एस के उपाध्याय ए डी हेल्थ एवम सचिव वी डी ए श्री सुनील वर्मा थे। संस्थापक संजीव अग्रवाल ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवम गतिविधियां बताया। डा अजीत सैगल ने रक्त दान के बारे मे बताया। डा उपाध्याय ने संस्था द्वारा संचालित सेवा कार्यो की प्रशंसा की और भविष्य मे जरूरत होने पर सहयोग करने का वचन दिया। श्री सुनील वर्मा ने भी करोना काल मे संस्था द्वारा संचालित सेवा कार्यों की प्रशंसा की। दोनो ही अतिथियों को पिन प्रदान कर सदस्य बनाया गया।
रक्त दान अतिथियों द्वारा शुरू कराया गया। अतिथियों और रक्त दानियो का सम्मान किया गया। समारोह में राकेश कोचर, नीरज पारिख, इंदर गुनेचा, अरविन्द जैन, अजीत बजाज, चंद्रशेखर राय,दीपक अग्रवाल, अमित सोनी, चंदन चैटर्जी, रंजीत चड्ढा, डा मनीष जिंदल, संजीव जयसवाल, नीरज शर्मा, शिखा अग्रवाल, राजीव अग्रवाल ए भट्टाचार्य, राज शेखर, ब्रजेश लाड़, पूजा गुप्ता, जितेंद्र मोहले, विशाल सिंह, माधव पटेल, अनूप साहनी, सरिता त्रिपाठी, गौरव गुप्ता, अनिल केशरी, प्रशांत पांडेय, स्वाति पांडेय, रंजना मोहले, कंचन, गीतेश, प्रतीक, पवन, आनंद, रविन्द्र, ज्योति, ओम, एकता, विभोर आदि लोग मौजूद रहे