“पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ “अभियान के अंतर्गतरोटरी शिवगंगा के वृक्षारोपण कार्यक्रम में 100 पौधौ का रोपण किया गया*
रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 4 जुलाई 2021 को प्रातः 10:00 बजे से सर्व सेवा संघ, सर्वोदय परिसर, राजघाट में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन वर्मा एसडीएम (राजातालाब) जी ने गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात आम के पेड़ का रोपड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सदस्यों ने100 से अधिक आंवला, आम, बरगद, पीपल व ऑक्सीजन व फल देने वाले पौधों का रोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संकल्प लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा पर्यावरण हेतु अनवरत किए जा रहे कार्यों की सराहना की, साथ ही गांधी विचार के प्रचार-प्रसार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में रुपए एक लाख के वार्षिक महात्मा गांधी सम्मान पुरस्कार की स्थापना के लिए प्रस्तावित व्यवस्था की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहमंडलाध्यक्ष रो.प्रशांत नागर ने रोटरी अंतरराष्ट्रीय के सप्तम कार्य क्षेत्र “पर्यावरण संरक्षण” के बारे में जानकारी प्रदान की वह क्लब के कार्यो की भूरी भूरी सराहना की अध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र जी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया रोटेरियन दिलीप गुप्ता जी ने विशिष्ट अतिथि सहमंडलाध्यक्ष रो. प्रशांत नागर जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया रोटेरियन अजय पांडे जी ने सभी सदस्यों का व गांधी संस्थान के कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया, कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन शैलेश जयसवाल जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन अम्बरीश निगम, अनूप नागर, आनंद बर्मन, अजय पांडे, दिलीप गुप्ता, विशाल रस्तोगी, शलभ शर्मा, आशुतोष गुप्ता, इंतखाब आलम, गोपाल जीसेठ, ज्ञानेश सेठ, अजय कुमार जी, गिरीश गुप्ता, शिखा बर्मन, विभा नागर, वीना शर्मा जी उपस्थित थी।