भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बंटी बाबा कर रहे हैं ”धनवान’ से एंट्री

निर्माता शम्भू वर्मा की फिल्म 'धनवान' में मुख्य खलायक हैं बंटी बाबा

मुंबई| उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिला में संत कबीरदास जी की पावन धरती खलीलाबाद के रहने वाले बंटी बाबा का बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का शौक था. अपने व्यवसाय को जमाने के बाद अब एक हार्ड कोर विलेन के रुप में फिल्म ‘धनवान” से इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि वी एंड यू फिल्म्स बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म धनवान की शूटिंग खलीलाबाद में ही की गई है। भोजपुरी के राइजिंग स्टार राघव पांडेय और पूनम दूबे की रोमांटिक जोड़ी वाली इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म के निर्माता शम्भू वर्मा और लेखक शकील नियाजी हैं. निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। फिल्म के संगीतकार श्याम देहाती, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती, सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, मयंक श्रीवास्तव और एक्शन मास्टर दिनेश यादव हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार राघव पांडेय, पूनम दूबे, डॉ माही खान, मनोज टाईगर, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू आदि हैं।
इस फिल्म में मुख्य खलनायक के रूप में काम करने वाले बंटी बाबा के लिए यह फिल्म बेहद ख़ास है. उन्होंने बताया कि फिल्म धनवान की शूटिंग के आखरी दिन मेरा जन्मदिन था. मेरे लिए २०२० का यह बर्थडे बहुत स्पेशल रहा है. मैं तो भूल गया था अपने जन्मदिन की तारीख, मगर धनवान की पूरी टीम ने मुझे बर्थडे पर एक सरप्राइज सेलेब्रेशन पार्टी दी, यह मेरे इस जीवन का सबसे पहला बिग बर्थडे था. निर्माता शम्भू वर्मा, लेखक शकील नियाजी का बहुत शुक्रिया. मेरे सामने बहुत अच्छा सा केक पेश किया गया और सेट पर मौजूद सारे लोगों ने मेरा ताली बजा कर अभिवादन किया. उस ख़ुशी के मौके पर फिल्म के हीरो राघव पाण्डेय, अभिनेत्री पूनम दुबे, निर्माता शम्भू वर्मा, अलोक राय, निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने ऐसा माहौल बना दिया कि मुझे भी ठुमके लगाने पड़े. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं इस टीम का शुक्रिया अदा कर सकूँ. मुझे यह एहसास हो रहा है कि सचमुच आज मैं बहुत बड़ा धनवान बन गया हूँ. इस फिल्म के सेट पर मुझे जितना प्यार दुलार मिला है, उसको मैं ने बटोर कर रख लिया है और उसे मैं ने अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बना ली है. जनता से आशा है कि मुझ पर इसी तरह प्यार आशीर्वाद बनाए रखें.
बंटी बाबा ने कहा कि निर्माता शम्भू वर्मा की फिल्म धनवान सोशल इशु पर बेस्ड सिनेमा है, जोकि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ ही साथ उन्हें एक अहम संदेश भी देगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *