कोरियोग्राफर से बने हीरो कौशिक द्विवेदी
एक्टर व कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी के बढ़ते कदम
मुंबई| मिर्जापुर विध्यांचल से सम्बन्ध रखने वाले एक्टर व कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी ने डांसर के रूप में 2013 से स्ट्रगल शुरू किया था। उन्हें बचपन से ही डांस का शौक था, वह सी डी कैसेट मेे गाने सुनकर डांस करने की कोशिश करते थे और डांस सीखते थे। शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, गोविंदा और शाहिद कपूर के डांस स्टेप देख कर उनकी कॉपी करके वह सीखते गए क्योंकि उस समय उन्हें पता नहीं था कि डांस क्लासेज भी होते हैं। जब पता चला तो मिर्जापुर मेे ही आज से सात साल पहले उन्होंने एक डांस क्लास ज्वाइन किया। गणेश आचार्या डांस अकादमी से उन्होंने कोरियोग्राफर करण वर्मा से नृत्य की बारीकियां सीखी। असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में उन्होंने दिल्ली में 2014 में काम शुरू किया। 2015 में बैकग्राउंड डांसर के रूप में उन्हें पहली बार ओमपुरी की हिंदी फिल्म “द राइफल गन” मेे काम करने का अवसर मिला। बैकग्राउंड डांसर के तौर पर ही खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म “बंधन” मेे काम किया। मुंबई में स्टार फिल्म इंस्टीट्यूट में उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया। लेखक निर्देशक और अभिनेता जितेन पुरोहित के साथ उन्होंने 6 महीने का अभिनय का कोर्स पूरा किया। गणेश आचार्या के साथ उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के रूप में मराठी फिल्म भिखारी में काम किया। फिर उन्होंने लीड ऐक्टर के रूप में चार हिंदी और मराठी म्यूज़िक वीडियो मेे अभिनय का जौहर दिखाया।
2019 में कौशिक द्विवेदी ने भोजपुरी फिल्म “एक साजिश जाल” में पहली बार असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम किया साथ ही इसमें एक्टिंग भी की। इस मूवी के डायरेक्टर एम आई राज और एसोसिएटेड डायरेक्टर रमेश कश्यप थे। इसके बाद यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी के साथ भोजपुरी फिल्म “इश्क छलावा” मेे असिस्टेंट डायरेक्टर, कोरियोग्राफर काम क़िया और एक्टिंग भी की। कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, रामदेवन, ज्ञान सिंह, प्रदीप कालेकर, प्रवीण मास्टर और मयंक श्रीवास्तव जैसे कई डांस डायरेक्टर्स के साथ उन्होंने कई फिल्मों में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम किया। दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ 2020 मेे फिल्म “आई मिलन की रात” मेे असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में काम किया। 22 नवम्बर 2020 उनके लिए एक यादगार दिन रहा जब मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से विंध्याचल धाम में ही उन्हें फिल्म दूल्हा बिकता है के लिए हिरो के रूप में साइन किया गया। इस फिल्म की निर्मात्री मधु अवस्थी और निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं।
नए साल में इनका एक हिंदी सांग “तेरी व्हाट्स ऐप की डिपी” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ होने वाला है। इसके विडियो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी हैं। उनका एक और हिंदी एलबम “तू मेरी ज़िन्दगी” भी जल्द रिलीज होने वाला है जिसमें वह लीड ऐक्टर हैं। इसके डायरेक्टर रमेश कश्यप, प्रोड्यूसर शशांक पांडे, सिंगर वसीम रिज़वी, संगीतकार आशीष तिवारी और डीओपी लक्की ठाकुर हैं। प्रोडक्शन मैनेजर लकी कुमार कौशल हैं।