बन्टी बाबा की बिटिया साक्षी त्रिपाठी ने किया “भाग्यवान” की शूटिंग के पहले दिन की गणपति पूजा
कहते हैं कि बिटिया घर की लक्ष्मी होती है और इस बात को बखूबी मानते हैं भोजपुरी सिनेमा के नए खलनायक बन्टी बाबा। जी हां, बन्टी बाबा की दुलारी बिटिया साक्षी त्रिपाठी के हाथों राघव पांडेय और श्रुति राव स्टारर भोजपुरी फिल्म भाग्यवान की शूटिंग के पहले दिन की गणपति पूजा बिटिया साक्षी त्रिपाठी ने किया और फिर फिल्म की शूटिंग के पहले दिन का पहला शॉट लिया गया। फिल्म की शूटिंग का पहला शॉट सशक्त अभिनेता संजय पांडेय और भोजपुरी के राइजिंग स्टार राघव पांडेय पर फिल्माया गया, जोकि पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्ते की एक हृदयस्पर्शी झलक थी। टेक्निकल रूप से स्ट्रांग टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म भाग्यवान की का भव्य मुहूर्त खलीलाबाद के लक्ष्मी होटल में विधिवत पूजा अर्चना करके विशिष्ट अतिथियों के बीच संपन्न किया गया और ठीक दूसरे दिन फिल्म की शूटिंग खलीलाबाद के बरी गांव में शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के संत कबीर की पावन धरती खलीलाबाद में बाबा मोशन फिल्म्स प्रस्तुत फ़िल्म भाग्यवान के निर्माता शंभू वर्मा हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर फ़िल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव संभाल रहे हैं। फ़िल्म के लेखक शकील नियाजी हैं, जिन्होंने एक अनोखी कहानी के साथ फ़िल्म के कथा-पटकथा का लेखन किया है। संगीतकार अमन श्लोक हैं। छायांकन डीओपी जगमिंदर सिंह हुंडल पाजी, कला सौरभ मिश्रा का है। सह निर्देशक आजम खान हैं। मुख्य कलाकार राघव पांडेय, श्रुति राव, संजय पांडेय, बन्टी बाबा, विनोद मिश्रा, राघवेंद्र पांडेय, सोनिया मिश्रा, बबलू खान, अंजलि, राम नाथ चौरसिया, कविता आदि हैं।