समर सिंह, रानी का दशहरा मेला सांग “नयका नन्दोईया जी” भा रहा है दर्शकों को
दशहरा के मेला के ऊपर बेस्ड एक बेहतरीन सांग देसी स्टार समर सिंह अपने फैन्स के लिए लेकर आए हैं। समर सिंह और रानी पर फिल्माया गया यह मेला स्पेशल सांग “नयका नन्दोईया जी” नव भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे एक कॉन्सेप्ट और स्टोरी नरेशन के अनुसार शूट किया गया है। इसमें समर सिंह से रिक्वेस्ट की जाती है कि उन्हें वह मेला घुमा दें। गाने के लिरिक्स इस तरह के हैं “मईया जी के मूर्ति रखाईल बा, दिल्ली बाड़े देवरू और सऊदी बाड़ें सइयां जी, मेला घुमाए दिहिं ए नयका ननदोईया जी।” गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। समर सिंह के इस ब्लॉकबस्टर सांग का पोस्टर जबसे सोशल मीडिया पर आउट किया गया था, लोग गाने का इंतजार कर रहे थे। गाना रिलीज होते ही लोगो ने इसे हाथों हाथ लिया है।
इस गाने में समर सिंह का देसी अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है वहीं रानी अपने खूबसूरत कॉस्ट्यूम में कहर ढा रही हैं।
समर सिंह इसमें बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं, गाने को बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाने में उनके डांस स्टेप्स और मूव्स दर्शकों को मदहोश कर रहे हैं। समर सिंह के इस सांग में रानी वाकई बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, वहीं समर सिंह भी अपने लुक से इम्प्रेस कर रहे हैं। उनके फैन्स को यह गाना एक तोहफा है। नव भोजपुरी और पुल्कित गुप्ता प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने नयका नन्दोईया जी” को समर सिंह ने अपनी विशेष शैली में गाया है। नूपुर ऑडियो प्रस्तुत इस सांग के गीतकार विशाल भारती, संगीतकार रौशन सिंह, वीडियो डायरेक्टर पवन पाल, मैनेजर अफजल शाह हैं।