चंबल बाय अभिनेता रवि यादव को देश-विदेश और फिल्म इंडस्ट्री से मिलीं जन्मदिन की बधाइयाँ
फैन्स ने इस साल का बर्थडे मेरे लिए यादगार बना दिया, सभी का दिल से शुक्रिया; रवि यादव
चंबल बाय अभिनेता रवि यादव का जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया गया और देश-विदेश से तथा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से बधाई और शुभकामनाएं मिलीं।दिन-रात बधाइयों का तांता लगा रहा। उनके फैन्स ने उन्हें फ़ोन करके मैसेज करके, उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा करके उन्हें बर्थडे विश किया।
एक फैन ने लिखा “फिल्म अभिनेता रवि यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करें। आपके जीवन में हमेशा कामयाबी और खुशहाली बनी रहे। आप बहुत सारी फिल्में करें और आने वाले दिनों में सुपरस्टार का खिताब हासिल करें। यही मेरी शुभकामना है।”
इतने सारे बर्थडे विशेज़ पाकर रवि यादव बेहद एक्साइटेड हैं उन्होंने एक वीडियो के जरिये सभी लोगों को दिल से धन्यवाद कहा है। “नमस्कार दोस्तों मैं हूँ रवि यादव, आप सभी लोग मुझे प्यार से चम्बल बॉय कहते हैं। मैं अपने सभी चाहने वालों, वेल विशर्स को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं कि आज का दिन सभी ने मेरे लिए यादगार बना दिया।
जब मैं इस इंडस्ट्री में नहीं आया था तो बर्थडे बहुत फीका फीका लगता था। लेकिन अब मुझे पता चला कि मुझे कितने लोग चाहते हैं। देश से ही नहीं विदेशों से भी मेरे पास बर्थडे विशेज़ आईं। कई जगह पे मेरा बर्थडे सेलेब्रेट भी किया गया। मुझे दिल से बेहद खुशी हुई। मैंने कोशिश की सभी लोगों को रिप्लाई करने की, और मैंने किया भी।
मुझे आज पता चला कि लोगों के प्यार मोहब्बत की कीमत पैसों से अधिक होती है। पैसा तो कोई भी कमा सकता है मगर ये प्यार, इज़्ज़त, शोहरत और आप लोगों का सम्मान पाना मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है। मैं चाहता हूं कि आप लोगों का प्यार आशीर्वाद और सपोर्ट इसी तरह मुझे आगे भी मिलता रहे।”
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, मौरेना के रहने वाले नवोदित अभिनेता रवि यादव ने राजकुमार आर .पांडेय की एक भोजपुरी फिल्म से डेब्यू किया है। चंबल बॉय के नाम से विख्यात रवि यादव का राजकुमार आर पांडेय से संपर्क फेसबुक के द्वारा हुआ था। एक साधारण किसान के पुत्र रवि यादव का राजकुमार आर पांडेय के साथ काम करना बड़ी बात है। रवि यादव कई और प्रोजेक्ट भी कर रहे हैं जिनकी डिटेल्स जल्द आउट होगी।