मुंबई| वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स जल्द ही नया धमाका करने जा रही है। सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर किया गया है, जोकि भोजपुरी इंडस्ट्री में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फ़ोटो में प्रदीप पांडे चिन्टू, काजल रघवानी, नीलम गिरी और वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार नजर आ रहे हैं। अब इन सभी को एक साथ देखकर मन में जिज्ञासा सी उठती है कि आखिर सभी एक साथ एक फोटो में क्या कर रहे हैं। अब हमें इस विषय में कुछ खास जानकारी तो प्राप्त नहीं हो सकी है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इन सब का एक साथ एक फोटो में होना मतलब की कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है। मगर इतना तो तय है कि होली का माहौल है, बसंत बहार है और इसमें वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स अपना रंग ना डाले यह कैसे हो सकता है। तो हम कह सकते हैं कि यह होली धमाका भी हो सकता है
गौरतलब है कि प्रदीप पांडेय चिन्टू इस समय इंडस्ट्री में सबसे व्यस्त सितारों में से एक हैं, उस पर काजल राघवानी का चिन्टू के साथ होना सोने पे सुहागा है। इस बात की ओर इशारा करता है कि अब इनकी जोड़ी कुछ नया और अनोखा करने वाली है। इसके साथ ही अगर फोटो में देखे तो भोजपुरी इंडस्ट्री की नई संसेशन नीलम गिरी भी नजर आ रही हैं, जो कि इस समय इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके कई वीडियो सांग्स इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कंपनी के ओनर रत्नाकर कुमार से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने कहा की वैट एंड वॉच। बहुत जल्द खुलासा होगा कि इन तीनों के साथ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स म्यूजिक कंपनी क्या करने जा रही है। वैसे इन सब को एक साथ देख कर यह पता नहीं चल पाया है कि ये सब कौन सी फिल्म या वीडियो सांग के लिए साथ आये हैं। किन्तु होली धमाका तो जरूर हो सकता है। तो भइया इंतजार करते जल्द ही नये धमाल का।