झुग्गियों में महिलाओं बच्चों के साथ संगोष्ठी-अंजू पाण्डेय

मेरठ| मिशन शक्ति अभियान के तहत तेजगढ़ी पर शुक्रवार को महिला कल्याण विभाग के साथ बेटियां फाउंडेशन ने की संगोष्ठी जिसमे महिलाओं बच्चों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी और उन्होंने समाधान भी पाया सभी को सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, महिला हेल्पलाइन नम्बर, विधवा पेंशन, बाल विवाह के बारे में विस्तार से बताया सरकारी विभाग से माधुरी शर्मा, खुशबू शर्मा,नेहा त्यागी,बेटियां फाउंडेशन से अंजू पाण्डेय, डॉ क्षमा चौहान,मीनू बाना, सरोज दुबे आदि रहे|