भारतीय जनता युवा मोर्चा फ़ूलपुर मंडल के तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भारतीय जनता युवा मोर्चा फ़ूलपुर मंडल के तत्वाधान में आज महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूलपुर में कुंवर नदी के किनारे स्थित विश्राम घाट मंदिर पर कार्यकर्ताओं द्वारा साफ – सफाई की गई और पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अंकुर राय ने कहा कि हम सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए और लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास करना चाहिए। जिला कार्यसमिति सदस्य गोविंद कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम अपने गांव एवं कस्बा को अनेक संक्रमित बीमारियों से सुरक्षित रख सकते हैं। हम सबका दायित्व है कि लोगों को अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाय। इस अवसर पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष/जिला कार्यसमिति सदस्य गोविन्द कुमार यादव, मंडल कार्यक्रम संयोजक आकाश बरनवाल, कुलजीत सिंह, सहसंयोजक राज जायसवाल, प्रतीक राय, आदर्श वर्मा, अजय गुप्ता, विशाल यादव, प्रदीप पाल, राजन मौर्य, पंकज यादव , राजवीर, सुजल जायसवाल, करन सोनकर, सुशील विश्वकर्मा, पन्ना लाल राजभर, अतुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे