बेटियां फाउंडेशन मलिन बस्तियों की बेटियो को शिक्षा के साथ दे रही अन्य सुविधाएं

अम्बेडकर|आज बेटियां फाउंडेशन ने अम्बेडकर कॉलेज गढ़ रोड के बाहर पढ़ाये जा रहे बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार जूते मौजे दिये। यहाँ बच्चे जमीन पर बैठकर स्कूल के बाहर ठंड में पढ़ाई करते हैं इसलिए संस्था उनकी सुविधाओं का भी ध्यान रख रही है जिससे बच्चे पढ़ाई को लक्ष्य बनाकर सोचे क्योंकि सभी बच्चे मन लगाकर शिक्षा के प्रति सचेत हैं संस्था अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि हम उन सभी बच्चों को शिक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं जो किसी कारणवश स्कूल नही जा पा रहे जिसमे बेटियो की संख्या बहुतायत में हैं उनको शिक्षित करना स्वस्थ समाज का निर्माण करना हैबेटियां फाउंडेशन द्वारा मकर सक्रांति व लोहड़ी का उत्सव अम्बेडकर कॉलेज के बाहर सड़क किनारे स्लम निवासी बच्चों के साथ मनाया गया बच्चों को दोनों पर्व की सटीक जानकारी दी गई कि इन त्योहारों का महत्व क्या है स्वादिष्ट खिचड़ी वितरण की गई और आते जाते जन सामान्य को बच्चों ने संस्था सदस्यों के साथ प्रेम पूर्वक खिचड़ी दिया इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को सामुहिक रूप से संस्था ने नए जूते मौजे भी पहनाये। श्री डी के गुप्ता बसवाले व सावन कन्नौजिया एनवायरनमेंट क्लब के कर कमलों द्वारा जूतो का पहला जोड़ा कोमल को पहनाकर वितरण शुरू किया गया एवं बच्चों को अन्य उपहार भी दिए। इस पुनीत कार्य मे श्री मति मीनू बाना, अमिता अरोड़ा, शिवकुमारी गुप्ता का विशेष योगदान रहा व संस्था के सदस्य कुसुम मित्तल, अर्चना,सुधा अरोड़ा, डॉ क्षमा चौहान, विनीता तिवारी, अनिता गोयल, सविता चौहान, लक्ष्मी बिंदल, हिमा गौड़, डी के पाण्डेय,डॉ सिद्धान्त चौहान, विपिन, तिलवा,विश्वनाथ मित्तल ने उत्साह पूर्वक सहयोग दिया