देसी स्टार समर सिंह का एक और रिकॉर्ड कायम, “ककरी भईल बा कामरिया लपक के 2” गाना इंडिया के टॉप 100 गानों में हुआ शामिल
भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का मैजिक यूटयूब पर लगातार जारी है। एक और रिकॉर्ड बनाते हुए समर सिंह काब्लॉकबस्टर गाना “ककरी भईल बा कामरिया लपक के 2” इंडिया के टॉप 100 गानों की लिस्ट में शामिल हो गया है। यह न सिर्फ समर सिंह के लिए एक बिगेस्ट अचीवमेंट है बल्कि भोजपूरी संगीत जगत और इंडस्ट्री के लिए भी एक गर्व वाली बात है। समर सिंह ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट से इस खुशखबरी को शेयर करते हुए तमाम फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है “आप लोगों के प्यार से इंडिया के टॉप 100 गानों में 41 नम्बर पे चल रहा है “ककरी भईल बा कामरिया लपक के 2″। ऐसे ही आप लोगों का प्यार आशीर्वाद बना रहे। हर हर महादेव।”
इस गुड न्यूज पर उनके फैन्स ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और लिखा है कि समर भय्या अपने गर्दा उड़ा दिया है। आपका गाना मतलब सुपर से भी ऊपर। आपको बता दें कि समर सिंह का गाना ककरी भईल बा कामरिया लपक के 2 रिलीज के पहले दिन से ही फैंस के फेवरेट गीत की लिस्ट में शामिल हो गया है. यह सांग म्यूज़िक चार्ट की रेटिंग्स में भी टॉप में रहा है. अपने सुपर हिट गाने की वजह से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुके समर सिंह का गाया हुआ यह स्पेशल गाना यूट्यूब के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले 100 म्यूजिक वीडियोज़ में से एक है।
आपको बता दें कि प्रतिदिन 1 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाते हुए समर सिंह का गाना “ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2” 22 मिलियन व्यूज पार कर गया है और यह गाना इंस्टाग्राम रील पर ट्रेंडिंग सांग भी साबित हो रहा है। इस ब्लॉकबस्टर गाने पर एक लाख से अधिक इंस्टाग्राम रील बन गई है। उन का यह भोजपुरी गाना समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज से सजाया है।
इस भव्य वीडियो सांग में समर सिंह के साथ फ़िल्म अदाकारा आकांक्षा दूबे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैँ और गाने में दोनो की धांसू केमिस्ट्री ने यूट्यूब पर भुंचाल ला दिया है। समर सिंह के इस गाने के गीतकार इमरान भाई, संगीतकार आशीष वर्मा, निर्देशक सोनू वर्मा हैं और परिकल्पना हैप्पी सिंह की है। कोरियोग्राफर गोल्डी बॉबी, डीओपी संतोष यादव और एडिटर पप्पू वर्मा हैं।