देसी स्टार समर सिंह का बवाल सांग “जब जब पियवा रोवाई हो” रिलीज होते ही हुआ मोस्ट पॉपुलर

देसी स्टार समर सिंह अपनी रोज़ बढ़ती फैन फॉलोइंग को ध्यान देते हुए लगभग प्रतिदिन एक नया गाना रिलीज करते हैं क्योंकि उनके नए गानों का लोग इंतजार करते रहते हैं। अपने फैन्स को एक और तोहफा देते हुए समर सिंह ने अपना अगला विस्फोट गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने का नाम है “जब जब पियवा रोवाई हो”। यह दर्द भरा गाना समर सिंह ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं। इसका पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया था और फैन्स गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
वीडियो में समर सिंह के साथ तृषाकर मधु हैं जो लाल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब दिख रही है। गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं। समर सिंह इसमें गाते हैं “जब जब पियवा रोवाई हो, याद तोहे मोर आई हो..।” समर सिंह इस सांग को अपने दिल के करीब मानते हैं। उनका कहना है कि अगला बिस्फोट गाना जब जब पियवा रोवाई हो आ गया है। आप लोगों को जरूर पसन्द आएगा।”
सोशल मीडिया पर उनके फैन्स इस गाने को खूब लाइक शेयर कर रहे हैं और खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। गाने को भव्य ढंग से अच्छी लोकेशन पे फ़िल्माया गया है जो टूटे दिलों की दास्तान बयान करता है। समर सिंह की आवाज में इस गीत को लिखा है यादव राज ने, संगीत दिया है आर्या शर्मा ने। निर्देशक गोल्डी जयसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। परिकल्पना मनोज लाल यादव की है। मैनेजर अफजल शाह, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद हैं।