दिनेशलाल यादव निरहुआ का छठ गीत ‘छठ के बरत माई भूखे’ हुआ वायरल

मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का श्रद्धा भक्तिमय छठ गीत छठ के बरत माई भूखे रिलीज होते ही सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया है। जिसे निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस छठ गीत को दिनेश लाल यादव ने अपने प्यारे अंदाज़ में गाया है। वहीं, गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ, किरण यादव, संतोष पहलवान, आशीष वर्मा, निधि सिंह नजर आ रहे हैं।

गाने को अवधेश कुमार सिंह “विमल बावरा” ने लिखा है और अनिल अनमोल शर्मा ने म्यूजिक दिया है। इस वीडियो के एडिटर और डायरेक्टर हैं सोनू वर्मा। गाने को रिलीज होते ही बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं। इस छठ गीत में निरहुआ की आवाज़ का जादू तो है ही, साथ ही विडियो में उनकी परफॉर्मेंस भी कमाल की है। यह गीत दरअसल निरहुआ के फैन्स और भोजपुरी दर्शकों श्रोताओं के लिए एक बेहतरीन उपहार है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *