रितेश पांडे का छठ गीत “बदरी से बहरी आईं” रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड से रिलीज़ होते ही हुआ वायरल
मुंबई : लोक आस्था का महापर्व छठ के शुभ अवसर पर यूट्यूब पर भोजपुरी छठ गीतों की बहार छाई हुई है। इन छठ गीतों में सुपरस्टार रितेश पांडे के छठ गीत दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। रितेश पांडे का नया छठ गीत “बदरी से बहरी आईं” रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड द्वारा रिलीज़ हुआ है और इसे लाखों लोग देख रहे हैं। महापर्व छठ के अवसर पर रिलीज़ हुए रितेश पांडे के इस छठ गीत ने यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रखी है। यह छठ गीत काफी सुना और देखा जा रहा है। दर्शकों की पसंद का ख्याल रखते हुए रितेश पांडे ने इसे बड़ी सुन्दरता से पेश किया है। छठ गीत बदरी से बहरी आईं इस गाने को रितेश पांडे ने अपने खास अंदाज में गाया है। गीतकार मुन्ना मोहित ने इस गीत को लिखा है और म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है। इसके विडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो सांग को बार-बार देखा जा रहा है। रितेश पांडे की आवाज़ और उनके अंदाज़ में एक अलग स्टाइल है जो इस छठ गीत को बेमिसाल बनाता है और यही वजह है कि दर्शकों द्वारा इसे खूब सराहा जा रहा है।