प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रोजगार योजना शिविर लगाया गया
वाराणसी। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में आधात्मिक संस्था अक् व प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना और वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी के द्वारा विशेष कैम्प लगाया गया , जिसमे स्वच्छता जागरूकता के साथ ही ज़रूरतमंद वेंडर्स जो ठेला,खुमचा व गोमती आदि में रोजगार करते है , उन्हें केंद्र द्वारा स्वानिधी रोजगार योजना शुरू हुई 10,000लोन योजना से जोड़ कर लाभ दिया और फॉर्म भरवाया गया इस कार्यक्रम में जोनल अधिकारी रामेश्वर दयाल (आदमपुर जोन) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन के अवसर पर केक बना कर काटा गया और मंदिर पर दीपक जला कर उनके उज्वल भविष्य और जीवन सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर प्रसाद वितरण भी किया गया।
आज के ही दिन कई अधिकारी का सम्मान भी किया गया प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के जिला अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता , महामंत्री स्वेत उपाध्याय एवम जितेंद्र कुमार का स्वागत किया गया और वाराणसी जिला अध्यक्ष सूरज के द्वारा अंगवस्त्र देकर काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष सोनी जयसवाल जी का सम्मान भी किया गया । ब्रांड एंबेसडर साकिब भारत के द्वारा स्वक्षता अभियान चलाया गया और सोनी जायसवाल काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री की योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में काशी क्षेत्रीय महामंत्री मेधा , वंदना , उपाध्यक्ष मंत्री अनुपमा , कविता , रेशमा , सरिता , सविता , नेहा , दीपिका , माया सोंप्पा , सोमा ,ज्योति ,श्रद्धा . ज्योतिका , साधना आदि पदाधिकारी शामिल रही कार्यक्रम में सोनी जयसवाल के द्वारा अधिकारियों को सम्मान भी किया गया और सबका धन्यवाद दिया और सभी जनता को योजना के प्रति जागरूक किया प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।