गोलू गोल्ड का 2021 का पहला बोलबम गीत “सावन में सजनवा ना अईले” हुआ रिलीज वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से

सावन में बोलबम का नारा लगाते हुए काँवर लेकर जाने वालों भोलेनाथ के भक्त गण का उत्साह बढ़ाने के लिए भोजपुरी बोलबम गीत काफी रिलीज होते हैं। श्रद्धालुओं में भक्ति की अलख जगाने के लिए भोजपुरी के विख्यात लोक गायक गोलू गोल्ड का इस वर्ष का पहला बोल बम गीत ‘सावन में सजनवा ना अईले” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा रिलीज हो गया है, जिसे खूब सुना और देखा जा रहा है।

सिंगर गोलू गोल्ड ने बताया कि बाबा भोलेनाथ में हमारी गहरी श्रद्धा है। यही कारण है कि हम बाबा के श्रीचरणों में कुछ गीत अर्पित करते हैं। 2021 का यह मेरा पहला बोलबम गीत है। आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे। साथ ही हम बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे इंसानों का कल्‍याण करे और कोरोना बीमारी को जड़ से खत्म करें”

आपको बता दें कि सावन एक बेहद पवित्र महीना माना जाता है जिसमें शिवभक्तों का उल्लास देखने लायक होता है। इसी अवसर पर गोलू गोल्ड यह गीत लेकर आए हैं। सावन के महीने में ही कांवर यात्रा निकलती है। सावन महीने का काफी महत्व होता है। यह महीना भगवान शिव को बहुत पसंद है।

गोलू गोल्ड के इस बोलबम गीत का अभी केवल ऑडियो आउट किया गया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है जल्द ही इसका वीडियो भी आउट होगा। गोलू गोल्ड के गाए इस काँवर गीत को रोहित पाठक ने लिखा है, संगीत जेपी तिवारी ने दिया है। अरेंजर अभिषेक तिवारी हैं। इसकी रिकॉर्डिंग संगम स्टूडियो बक्सर में की गई है। उमेश नन्दन पांडेय का आशीर्वाद है। रवि जी (बड़े भाई) का विशेष आभार व्यक्त किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *