गुंजन सिंह और नेहा राज का गाना ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ ने उड़ाया गर्दा

वैक्सीन को लेकर भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह और सिंगर नेहा राज की मधुर आवाज में एक गाना रिलीज किया गया है, जिसका शीर्षक है ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’. इस गाने ने रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में तबाही मचा दी। 2 साल से ज्यादा समय से देश के लोग इस वायरस की वजह से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। लोगों के अंदर कोरोना वायरस को लेकर एक किस्म का खौफ बना हुआ है। वहीं कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वैक्सीन लोगों को दिया जा रहा है। इसी के साथ लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई किस्म के प्रयोग किए जा रहे हैं। भोजपुरी के गायक और कलाकार भी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के प्रयास करते रहते हैं। इसी क्रम में वैक्सीन को लेकर कई भोजपुरी गाने भी गाए गए हैं।

लोगों में जगरूकता लाने के लिए वैक्सीन को लेकर गुंजन सिंह और नेहा राज का गाया हुआ गाना ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ रिलीज किया गया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

यह गाना ‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ भोजपुरी और मगही भाषा के मिक्स स्वरूप में गाया गया है। इस गाने के बोल को लिखा है अमन अलबेला ने जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। वीडियो को एडिट किया है शुभम बाबू ने, जबकि वीडियो को डायरेक्ट आर्यन देव ने किया है।

‘भेक्सीनवा लगवालs भौजी’ गाना गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने के वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और साथ ही इस वीडियो को काफी ज्यादा में लाइक भी मिले हैं। गुंजन सिंह ने सभी श्रोताओं को आभार व्यक्त करते हुए तहेदिल से धन्यवाद दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *