दल्लीपुर मुसहर बस्ती में स्वास्थ्य कैम्प का हुआ आयोजन

वाराणसी:जनवरी । बड़ागांव, चाइल्ड राइट्स एंड यू के आर्थिक सहयोग से जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा दल्लीपुर मुसहर बस्ती में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । जंहा महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह, (एमबीबीएस), बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शवांक दूबे (एमडी)एवं डॉ एस. पी. दूबे द्वारा कुल 133 महिलाओं बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दावा वितरण किया गया । जिसमें बच्चों में विटामिन की कमी से चेहरे पर सफेद दाग मिला तथा किशोरियों में एनीमिया व कैल्शियम की कमी के साथ लिकोरिया की शिकायत सहित माहवारी में शिकायत मिला तथा गर्भवती में एनीमिया की शिकायत मिला तथा महिलाओं में कैल्शियम की कमियां पाया गया । स्वास्थ्य कैम्प में श्रुति नागवंशी मैनेजिंग ट्रस्टी मानवाधिकार जन निगरानी समिति सहित समिति से आनंद प्रकाश, मंगला प्रसाद, संध्या, रुवी वर्मा, सितारा, गीता मौर्य, विनोद कुमार, संजय कुमार, सोमारू पटेल व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरोजा सिंह ने भाग लिया।