स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन हुआ
वाराणसी: रोहनियां, काशी सेवा शोध समिति द्वारा गोविंदपुर रोहनिया में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर में लोगों का परीक्षण जांच कर निशुल्क दवा दी गई। चिकित्सकों ने लोगों का परीक्षण कर दवा वितरित किया।रक्ताल्पता से जूझ रहे महिलाओं तथा किशोरियों को आयरन युक्त भोजन लेने की सलाह दी। रक्ताल्पता से होने वाले शारीरिक बीमारियों के बारे में भी बताया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉक्टर टी पी सिंह, डॉक्टर निदा असलम, डॉ अभिनव कटियार, डॉक्टर अजय राय,डॉक्टर जीएस पाठक और यहां मरीजों का चेकअप किया। समिति की ओर सेशिविर में आए लोगों को सामान्य बीमारियां उससे बचाव तथा सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी गई। शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर टी पी सिंह ने कहा कि जाँच से पता चला कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं बच्चे तथा किशोर वर्ग के बालिका एनीमिया से ग्रसित है। छोटे बच्चे कुपोषण किचन में है। डॉ टी पी सिंह ने लोगों से खानपान में हरी सब्जियां तथा मौसमी फल लेने की सलाह दी। इस दौरान यहां पर से 250 से अधिक लोगों को का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां दी गई। मेडिकल कैंप में डॉ अनिल सिंह, अवनीश पाल, बिंदु यादव, राजेश कुमार ने सहयोग किया।