किड्स विला इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

वाराणसी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में किड्स विला इंग्लिश स्कूल बराईं उमरहां में हिंदी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्नेहा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से श्रुतलेख प्रतियोगिता और हिंदी कविता प्रतियोगिता नाटक, वाद विवाद, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और हमें अपनी राष्ट्रभाषा का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।

जिसके लिए अपने पाठ्यक्रम से संबंधित हिंदी विषय के साथ साथ हमें और भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य भी बच्चों के अंदर हिंदी भाषा के प्रति लगाव और जानकारी को बढ़ाना ही है। स्कूल के निदेशक हिमाद्रि उपाध्याय और प्रिंसिपल स्नेहा उपाध्याय ने कक्षा प्रभारियों के साथ मिलकर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई भी की।

विजेताओं में हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता में नर्सरी में प्रियांशी,राजकुमार,श्रद्धा एलकेजी में अदिति,कृतिका यूकेजी में आरव,आदित्य कक्षा 1 में रौनक,वैष्णवी,अंजलि कक्षा-2 अभिनव,आर्यन,अनुष्का, आरोही,सालिका हिन्दी लेखन प्रतियोगिता में कक्षा -3 में अनिरुद्ध,शिवांश, ऋषिका,कक्षा -4 में धीरज मिश्रा,रितिक,गौरव, कक्षा-5 में अलका,अंशिका,इकरा शेख हिन्दी दिवस प्रवचन प्रतियोगिता में कक्षा -6 में अंशिका,आकांक्षा कक्षा-8 में रिची यादव एवं नुक्कड नाटक में रितिका सिंह रहीं इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *