मेहंदीपुर बाला जी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई इला पांडेय ने
![Illa Pandey Bhojpuri Actress Varanasi | Ella Pandey Bhojpuri Actress Varanasi](https://banarastimes.com/wp-content/uploads/2019/09/Ila-Pandey-3-631x405.jpg)
अभिनेत्री व फिल्म निर्मात्री पांडेय ने मेहंदीपुर बालाजी जी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई हैं। राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी महाराज मंदिर में माथा टेक कर इला पांडेय ने दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की हैं और अपने कामयाबी भरे करियर के लिए उन्हें धन्यवाद दी। साथ ही अपनी होम प्रोडक्शन की पहली भोजपुरी फिल्म रामकृष्ण बजरंगी की सफलता के लिए प्रार्थना और कामयाबी भरे सफर को आगे बढ़ते रहने की कामना की हैं। बहुत सारी हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों में लाजवाब अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली इला पांडेय अब अभिनेत्री के साथ साथ फिल्म निर्मात्री भी बन गई हैं। अभिनेत्री के साथ साथ फ़िल्म निर्मात्री बनी इला पांडेय की होम प्रोडक्शन आर्यवर्त मीडिया क्रिएशन्स के बैनर तले हिन्दी फ़िल्म भजन सुपारी रिलीज हो चुकी है। उनके होम प्रोडक्शन में निर्मित की गई अगली भोजपुरी फिल्म राम कृष्ण बजरंगी को शीघ्र ही रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म की निर्मात्री इला पांडेय हैं, जो फ़िल्म निर्माण के हर पहलू पर बरीकी से ध्यान दी हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन किया है निर्देशक इश्तियाक शेख (बंटी) ने। कथा पटकथा असलम शेख ने लिखा है। संवाद राजेश पांडेय ने लिखा है। मुख्य भूमिका में रितेश पांडे के साथ अलग अलग अंदाज़ में दिखाई देंगे राकेश मिश्रा, इम्तियाज़ असलम व प्रिंस सिंह राजपूत, वहीं उनका साथ देंगे संजय पाण्डेय, इला पाण्डेय, अमृता पाण्डेय, अविनाश शाही, संतोष पहलवान, वीना सहाय, अपर्णा पाठक, सचिन श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, संजीव मिश्रा व बृजेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म में पूनम दूबे एक जबरदस्त अंदाज़ में दिखाईं देगी।