दिल मिल गये के लोकेशन की खोज में व्यस्त जय यादव
फिल्म अभिनेता जय यादव अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म दिल मिल गये के लोकेशन की खोज में व्यस्त हैं। फिल्मों में अभिनय के साथ साथ जय यादव अब एक के बाद एक फिल्म की मेकिंग में भी सक्रीय हो गए हैं। एक ओर जहां उनकी भोजपुरी फिल्म ये वादा रहा रिलीज को तैयार है। वहीं दूसरी भोजपुरी फिल्म दिल मिल गये के निर्माण का शुभारंभ किया गया है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही के रमणीय स्थलों पर उन्नतीस सितंबर से शुरू की जायेगी। जेपीआर फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जय यादव हैं। यह फिल्म एक्शन, इमोशन, रोमांस और रोमांच से भरपूर बनने वाली है। फिल्म के निर्माता प्रमोद मिश्रा व निर्मात्री कविता जयसवाल हैं। सहनिर्माता राजेश देवरा, निहारिका पवार हैं। फिल्म का ऑडियो, वीडियो, सैटेलाईट का राइट्स फिल्म बनने से पहले ही माँ एंटरटेनमेंट म्यूजिक कंपनी ने ले लिया है, जिसके ओनर राजेश राजा गुप्ता हैं। फ़िल्म के निर्देशक राजीव रंजन दास हैं। लेखक ए.बी. मोहन रजक हैं। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। संगीतकार अरूनवा रॉय, विष्णु मिश्रा, करन वाही, असलम मिर्जापुरी हैं। छायांकन यूनुस मिर्जा हैं। नृत्य सुदामा मिन्ज, संतोष सागर, कुसुम द्विवेदी, मारधाड़ हीरालाल यादव, संकलन एस.एन. स्टूडियो का है।