इनरव्हील स्पार्कलिंग स्टार्स ने आनलाइन मनाया नवरात्रि का पर्व
वाराणसी। लाकडाउन खुलने के बाद इनरव्हील क्लब स्पार्कलिंग स्टार्स की सदस्याओं ने कोविड19 गाइड लाइन का पालन करते हुए आनलाइन डांडिया व गरबा कर गुरूवार को नवरात्रि का पर्व मनाया। इस मौके पर क्लब की प्रसिडेंट इ.मानसी अग्रवाल ने सभी को नवरात्रि एवं विजया दशमी की शुभकामनाएं देते हुए कोविड19 गाइड लाइन का पालन करने की अपील की और कहा कि लाक डाउन खुलने और त्योहार मनाने की जोश में एक लापरवाही परिवार को खतरे में डाल सकता है। ऐसे में डरकर की नही सावधानी के साथ आगे बढ़ना और त्योहार मनाना है।
कार्यक्रम की शुरूवात क्लब की सदस्याओं ने गरबा के द्वारा मा भगवती की अराधना से किया। जिसके बाद निहारिका, कामिनी, सोनिया, हर्षिका द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ इनरव्हील सदस्याओं ने अपने बच्चों के साथ डांडिया किया। इस मौके पर विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। डांडिया डेकोरेशन में रोशनी अग्रवाल, क्वीज काटेंस्ट में पूजा लोकेश अग्रवाल, नवरात्रि पर आधारित पहली हाउजी में स्तुति अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल व दिव्या अग्रवाल विजयी रही। गरबा की प्रतियोगिता में वेणु नागर एवं रास में दिव्या अग्रवाल व सोनम अग्रवाल ने बाजी मारी।