एक बार दिल धक धक करने के बाद अब होगी कल्लू की राम लीला

मुंबई| सुरभि माधव इंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की गई सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म दिल धक धक करे के बाद अब उसी बैनर तले दुबारा कल्लू की राम लीला फिल्म के निर्माण की घोषणा की गई है। सुरभि माधव इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस और अरविन्द अकेला कल्लू का तालमेल एक बार फिर से दर्शकों का इंटरटेनमेंट करने वाला है। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म से बतौर खलनायक माधव राय फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। उनका किरदार दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ने वाला है। फिल्म के निर्माता डॉ. बीएम हैं। फिल्म निर्देशन की बागडोर जाने माने निर्देशक सुनील मांझी संभाल रहे हैं।  फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सुरभि माधव इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस अपनी अहम भूमिका निभा रही है। इस बैनर तले एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। सुरभि माधव इंटरटेनमेंट बैनर तले पहली भोजपुरी फिल्म सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू व तनु श्री स्टारर भोजपुरी फिल्म दिल धक धक करे का निर्माण किया गया था। उसके बाद चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा व डिम्पल सिंह स्टारर दूसरी भोजपुरी फिल्म सइयां सरकारी का निर्माण किया गया है। अब इस प्रोडक्शन हाउस की हैट्रिक यानि तीसरी भोजपुरी फिल्म कल्लू की राम लीला के निर्माण की घोषणा की गई है। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर माह में उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद एवं आस पास के रमणीय स्थलों पर बेहतरीन तकनीकी के साथ शुरू की जाएगी। यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिल्म के बेहतरीन निर्माण के लिए हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म के निर्माता  डॉ बीएम राय ने कहा कि हमारे प्रोडक्शन हाउस सुरभि माधव इंटरटेनमेंट से जितनी भी फिल्म बनेगी, वे सब सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म होगी। हम एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्म का निर्माण करते रहेंगे। आप सब लोग अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखें और हमारा हौसला बढ़ाते रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *