काशी महोत्सव जलवा 2020 ट्रेड फेयर एवं फैशन शो सम्पन्न

वाराणसी | वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी एवं वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा आयोजीत काशी महोत्सव जलवा 2020 बिग ट्रेड फेयर एवम फैशन शो आयोजन सरोजा पैलेस में किया गया|  मुख्य अतिथि मंत्री श्री दयालु जी, द्वारा इस मेले का उद्घाटन किया गया  , इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत सिंह बग्गा अध्यक्ष वाराणसी व्यापार मंडल, असफाक अहमद एवम सोनी जायसवाल (अध्यक्ष) रहे | इस मेले में रंग बिरंगी काशी को दर्शाया गया ऑर काशी की संस्कृति की पहचान कराई गई| साथ ही सुबह में सांस्कृिक कार्यक्रम बाल गायिका विदुषी जायसवाल एवम रेनया योगा हैल्थ फिटनेस के द्वारा कराया गया| शाम को भारत की संस्कृति को दर्शाते हुए बनारस के बुनकर कारीगर की कारीगरी दिखाने के लिए फैशन शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें फहीद एवम यशिन्न (प्रो बुनकर), (बॉन्ड डिज़ाइनर) से नव्वाज सिद्धकी एवम सायमा ऑर फैशन डिज़ाइनर ऋष पांडेय टीचर  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हिमांशी शाधवानी डिजाइनर ऑर मेकअप आर्टिस्ट दिलखुश सिंह, इंटरनेशनल आर्टिस्ट दीपा बरनवाल के द्वारा किया गया इस फैशन शो की कोरियोग्राफी अभिनव राय ऑर प्रथम जायसवाल द्वारा कराया गया , शाम में अल्फ़ाज़ बैंड के द्वारा संगीत का आयोजन भी किया कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी शर्मा, शिल्पी शर्मा एवम सरिता बरनवाल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में संस्था की  सदस्या शामिल रही कार्यक्रम में सहयोग शालिनी गोस्वामी अध्यक्ष महिला वाराणसी व्यापार मंडल एवं कविता जायसवाल अनुपमा जायसवाल प्रिया सोनाली हिमांशी शाध्वनी ,अब्राहम मालिक ,मोहित जायसवाल राजेश जायसवाल ऑर सौरभ अग्रवाल( ओनर जॉन हिल) ने किए साथ ही इस प्रतियोगिता में जज पैनल की भूमिका गौरव मिश्रा फिल्म डायरेक्टर (ज़ी टीवी) मिस अनन्या सामर्थ (मिस नॉर्थ इंडिया ज़ी टीवी एक्टर्स), पूजा मधोक डायरेक्टर डालमिस सनबीम ,राजकुमार जायसवाल डॉक्यूमेंट्री मूवी डायरेक्टर अभिनव राय कोरियोग्राफर साकिब भारत (ब्रांड एंबेसडर स्वचछ भारत मिशन) ने निभाई| इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजकुमार जायसवाल अध्यक्ष जायसवाल सभा काशी एवम रहे| इस जलवा फैशन शो में 50 प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया| प्रतियोगिता के विजेता निम्न रहे|

मिस द डायमंड स्टार आफ बनारस का खिताब

प्रथम स्थान वर्तिका सिंह

दितीय स्थान उन्नाति जयसवाल

त्रितीय स्थान ईशा चक्रवाल

मिसेस द डायमंड स्टार आफ बनारस का खिताब

प्रथम स्थान बिंगल शुक्ला

दितीय स्थान रेखा गुप्ता

त्रितीय स्थान सुभांगी जैन

मिस्टर द डायमंड स्टार आफ बनारस का खिताब

प्रथम स्थान निखिल सिंह

दितीय स्थान आयुष्मान सिंह

त्रितीय स्थान अमन जयसवाल

इस प्रतियोगिता मै सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व अवार्ड देकर पुरस्कृत किया एवं उनके उज्वल भविष्य के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित गया| कार्यक्रम का आयोजन सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी द्वारा कराया गया सहभागिता वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा जी का रहा| धन्यवाद् सोनी जायसवाल (अध्यक्ष) वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी द्वारा दिया गया|

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *