काशी की बेटी सरिता श्रीवास्तव को काव्यायनी संस्था द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस का मिला सम्मान

काव्यायनी संस्था द्वारा 29 जुलाई 2021 को मुंशी प्रेमचंद स्मृति संगम एवं मुंशी वह प्रेमचंद स्मृति सम्मान और साहित्यिक, सांस्कृतिक समारोह का ऑनलाइन आयोजन में सरिता श्रीवास्तव को उनके शॉर्ट फिल्म शिकारी का शिकार में बेहतरीन अभिनय के लिए सम्मानित किया गया।
शिकारी का शिकार शॉर्ट फ़िल्म दिव्य एंटरटेनमेंट और दिव्यास क्रिएशन के बैनर तले बनाया गया है, फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सरिता श्रीवास्तव और प्रिंस जायसवाल है । इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर आशीष कुमार वर्मा और सत्यजीत विश्वकर्मा जी है और प्रोड्यूसर सरिता श्रीवास्तव, आशीष कुमार वर्मा, सत्यजीत विश्वकर्मा है।

Model Sarita Srivasatva
इस शोर्ट फ़िल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी में हुई है इस फ़िल्म को बहुत से फेस्टिवल में भी भेजा गया है। काव्यायनी संस्था के मेंबर्स और मुख्य अतिथि गण श्री विजय कुमार गुप्ता, श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ. चंद्रमाल सुकुमार, सुबाश चन्द्र , डॉ. संगम लाल त्रिपाठी, कवि श्री रामनरेश और सभी मेंबर्स ने सरिता श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *