काशी की बेटी सरिता श्रीवास्तव को दिया जाएगा बेस्ट एक्ट्रेस और मॉडल महाराजा अग्रसेन लाईफ टाईम एचीवमेंट गोल्डन अवॉर्ड
महाराजा अग्रसेन अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का दूसरा आयोजन होने जा रहा है। और ये आयोजन इंडियन फ़िल्म एंड टी.वी आर्टिस्ट एसोशियशन और शंकर फिल्म्स बैनर के अन्तर्गत होने जा रहा है। और इस फेस्टिवल के डायरेक्टर और ऑर्गनाइजर श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी है और उन्होंने ने बताया कि इस फेस्टिवल में बहुत सारे कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
काशी की रहने वाली सरिता श्रीवास्तव को महाराजा अग्रसेन गोल्डन लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सरिता एक बेहतरीन मॉडल और एक्ट्रेस है। इन्होंने मिस्टर एंड मिस बनारस 2006 में बेस्ट कैटवॉक का अवॉर्ड अपने नाम किया था।और मिसेज फ़ैशन आइकॉन उत्तर प्रदेश 2021 का अवॉर्ड अपने नाम करके काशी का नाम रौशन किया है। इसके अलावा बहुत सारे मॉडलिंग शो कर चुकी है। साथ ही इन्होंने बहुत सारे शॉर्ट फिल्मों में काम किया है और मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जी के साथ एलबम में काम भी किया है।
साथ ही वाराणसी दूरदर्शन केंद्र में बतौर अभिनेत्री काम करती है। और लिटिल चार्म्स फैंसी ड्रेस और डांस कॉम्पटीशन वाराणसी में जज भी रह चुकी है। ऐसे उत्तर प्रदेश में होने वाले बहुत सारे कॉम्पटीशन में जज रह चुकी है। कुशीनगर महोत्सव, काशी महोत्सव, आजमगढ़ महोत्सव ऐसे बहुत सारे शो में बतौर गेस्ट सिरकत कर चुकी है। इसके अलावा थियेटर से भी जुड़ी रहती है। आगे भी ये ख़ूब तरक्की करे, काशी का और पूरे भारत का दुनियां भर में नाम रौशन करे,यही कामना है हमलोगो की। ऐसे ही बहोत सारे अवॉर्ड्स से नवाजा जाए सरिता जी को।