भूख मुक्त काशी के अभियान की तहत संस्था इम्पावर फाउंडेशन ने भोजन और खाद्य सामग्री बाटा

वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे और बेहद खतरनाक दौर में पिछले वर्ष के प्रथम लहर की तरह की ही वर्ष भर भूख मुक्त काशी के अभियान की तहत संस्था इम्पावर फाउंडेशन के अध्यक्ष वशिष्ठ राहुल मिश्र और संरछक गोपाल कृष्ण उपाध्याय जी के नेतृत्व में प्रतिदिन सड़को पर रहने वाले लोगो मे भोजन और खाद्य सामग्री को बाटा जा रहा है इसी क्रम में आज मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के पास दिव्यांग , गरीब , असहाय लोगो मे संस्था द्वार भोजन और मौसमी फल का वितरण किया गया जिसमे संस्था से ,बृजेश, आकाश , शरद आदि लोगो की उपस्थिति रही।