मेगास्टार रवि किशन, नेहाश्री की फिल्म ‘राधे’ का गाना ‘बगल से गुजरेलु” मचा रहा धमाल, रितेश पांडे भी हैं गाने का अहम हिस्सा
मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन और भोजपुरी लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री की फिल्म ‘राधे’ का लेटेस्ट गाना बगल से गुजरेलु रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है जिसमें रवि किशन का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. गाने को लोग खूब पंसद कर रहे हैं. इस गाने की खास बात यह है कि इससे रितेश पांडे भी जुड़े हुए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो स्क्रीन पर दिख रहे हैं बल्कि उन्होंने यह रोमांटिक गाना गाया है और इस तरह रवि किशन, रितेश पांडे और नेहाश्री की तिकड़ी ने इस गाने को ब्लॉकबस्टर बना दिया है।
जी हां रितेश पांडे की सुरीली आवाज, रवि किशन का अलग सा अंदाज़ और नेहाश्री की अदाओं की वजह से यह गाना बार बार देखने लायक बन गया है। इस खूबसूरत गाने में रवि किशन और नेहाश्री के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है हालांकि पहली बार रवि किशन के साथ नेहा श्री ने स्क्रीन शेयर किया है। रितेश ठाकुर के निर्देशन में बनी भव्य भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ का यह गाना एसआरके म्यूज़िक के यूट्यब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं.
लंबे बालों में रवि किशन एकदम जुदा रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस नेहाश्री भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं. पिंक कलर के ड्रेस में वो बड़ी मासूम दिख रही हैं। इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है। स्वर्गीय श्याम देहाती ने गीत लिखे हैं. संगीत रितेश ठाकुर ने दिया है.
अभिनेत्री एवं फ़िल्म निर्मात्री नेहा श्री ने कहा कि आज भले श्री श्याम देहाती जी हमारे बीच नहीं हैं जिन्होंने भोजपुरी समाज के लिए बहुत कुछ किया है, पर उनकी रचना हम सबके बीच मे आज भी मौजूद है। आज एसआरके म्यूजिक पर रिलीज हुआ उनका यह गाना आप लोग जरूर सुनें और अपना प्यार दें।”
इस फ़िल्म को नेहा श्री ने प्रोड्यूस किया है. नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी में रवि किशन के अलावा अरविन्द अकेला कल्लू, नेहा श्री, प्रियंका पंडित, सीमा सिंह, मोहिनी घोष, रीवा, अवतार गिल, पप्पू यादव भी अहम किरदारों में हैं.