खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े, आकांक्षा दूबे के बवाल सांग “नाच की मलकिनी” का टीज़र हुआ वायरल, मिल रहे लाखों व्यूज, 21 जून को गाना होगा रिलीज

मुंबई| भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे की हिट और हॉट केमिस्ट्री यूटयूब पर एक बार फिर बवाल मचाने आ रही है। आपको बता दें कि खेसारी लाल और पाखी हेगड़े की जबरदस्त जोड़ी के दो धमाकेदार सांग जवानी जर्दा के पान और ‘बंगालनियां’ ने तहलका मचा दिया है. और अब एक और धमाका सांग 21 जून को लेकर दोनों सितारे आ रहे हैं जिसका नाम है “नाच की मलकिनी”।

इस सुपर सांग का टीज़र आज सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ ही घन्टे में इसके टीज़र को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं जब इसका फुल वीडियो आउट होगा तो सोचिए यूटयूब पर आग लग जाएगी वैसे इस टीज़र की शुरुआत में खेसारी लाल यादव बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार के स्टाइल में एक धांसू डायलॉग बोलते हैं “जानी हम बारूद हैं बारूद हमें छूने की कोशिश करोगे तो जल जाओगे।”

आप भी देखें यह सुपर टीज़र जिसने तहलका मचा रखा है।

https://youtu.be/UJuCgV_BRmU

35 सेकंड के इस टीज़र में खेसारी लाल यादव बॉलीवुड रैपर हनी सिंह जैसे अवतार में दिख रहे हैं। यह एक जबरदस्त पार्टी और डांस नम्बर लग रहा है जिसे काफी भव्य ढंग से फ़िल्माया गया है। वीडियो में पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे के जलवे दिख रहे हैं और दोनों ऎक्ट्रेस के हॉट और बोल्ड डांस ने गाने को सॉलिड बना दिया है।

लोग इस टीज़र को खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाखी हेगड़े ने खेसारी लाल यादव का शुक्रिया अदा किया है। लोगों को इस सांग का बेसब्री से इंतजार है। जो 21जून को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आउट होगा। इस शानदार सांग नाच की मलकिनी को लेकर पाखी हेगड़े बहुत ज़्यादा एक्साइटेड हैं।

खेसारी लाल यादव, पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे के फैन्स इस गाने का इंतजार करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स के खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं।एक फैन ने लिखा है “सबसे बड़ा ब्लास्ट गाना होगा यह।” वहीं एक और फैन ने लिखा “बहुत खूबसूरत जोड़ी है आप लोगों की।”

खेसारी लाल यादव के साथ पाखी के हालिया दोनो गानो ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज हासिल किए हैं और अब लोगों को हैट्रिक की उम्मीद है। गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है। संगीतकार आर्या शर्मा, गीतकार विशाल भारती, डायरेक्टर गुंजन सिंह कश्यप, कोरिओग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी वेंकट महेश, एडिटर विकाश पवार हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *