मेगास्टार रवि किशन, नेहाश्री की फिल्म ‘राधे’ का नया धमाकेदार गाना ‘नयन बा नशीला” दर्शकों को कर रहा है मदहोश, देखें बवाल VIDEO
मुंबई| भोजपुरी मेगास्टार व सांसद रवि किशन और राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी लाडली स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ का नया धमाकेदार गाना ‘नयन बा नशीला” रिलीज होने के साथ ही यूटयूब पर गर्दा उड़ा रहा है। इस खूबसूरत गाने में रवि किशन और नेहाश्री के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
निर्देशक रितेश ठाकुर के निर्देशन में बनी भव्य भोजपुरी फिल्म ‘राधे’ का यह गाना एसआरके म्यूज़िक के यूट्यब चैनल पर रिलीज किया गया है जहां कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं। गाने में रवि किशन व नेहा श्री के बीच युगलबंदी का लाजवाब तड़का देखने को मिल रहा है।गुलाबी कलर की शेरवानी में लंबे बालों के साथ रवि किशन बिल्कुल डिफ्रेंट अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस नेहाश्री भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं। व्हाइट रंग के पलाज़ो में जहां वो बड़ी मासूम दिख रही हैं तो वहीं पिंक कलर के ड्रेस में तो नेहाश्री मदहोश कर रही हैं।
इस फ़िल्म में रवि किशन का सबसे जुदा अवतार देख कर प्रशंसक उत्साहित हैं।
इस गाने को रणधीर सिंह सोनू ने गाया है। नवीन श्रीवास्तव ने गीत लिखे हैं। संगीत रितेश ठाकुर ने दिया है। फ़िल्म का निर्देशन रितेश ठाकुर ने किया है। फ़िल्म को नेहा श्री ने प्रोड्यूस किया है। नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस मूवी में जितना रोमांस और शानदार म्यूज़िक है उतना ही भरपूर एक्शन भी है। फिल्म में रवि किशन के अलावा अरविन्द अकेला कल्लू भी मुख्य भूमिका में हैं।
इन दोनों सितारों के साथ नेहा श्री, प्रियंका पंडित, सीमा सिंह, मोहिनी घोष, रीवा, अवतार गिल, पप्पू यादव भी अहम किरदारों में हैं। रोचक पहलू ये भी है कि इस बेहतरीन फ़िल्म में एक हाथी का भी महत्वपूर्ण रोल है। नयन बा नशीला सांग में भी हाथी नजर आ रहा है, इससे एहसास होता है कि फ़िल्म की कहानी में हाथी एक जरुरी हिस्सा है।