“नकली नवाब” के हॉट वीडियो सांग “सांझे से बदन टूटा ता” में निसार खान, आयेशा कश्यप अप्सरा ने मचाया धमाल
मुंबई| वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “नकली नवाब” का धमाकेदार वीडियो सांग “सांझे से बदन टूटा ता” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही पॉपुलर हो गया है। इस गाने में निसार खान और आयेशा कश्यप अप्सरा ने खूब धमाल मचाया है।
उनकी जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री वंडरफुल लग रही है। उनके बीच गजब की बॉन्डिंग और बेहतरीन डांस नजर आ रहा है। इस रोमांटिक गाने को शानदार लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाने का म्यूजिक लाजवाब है और दोनों सितारों ने इस सांग में जान डाल दी है। आयेशा कश्यप बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं वहीं निसार खान का डांस तो अद्भुत है, यही वजह है कि इसे यूटयूब पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘नकली नवाब’ के इस गीत को मोहन राठौर और अध्या दूबे ने गाया है। इसके संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं और गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। यह एक डांस नम्बर सांग है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। इस फ़िल्म मे अवधेश मिश्रा एक जिन्न की भूमिका में हैं।
आपको बता दें कि इस फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है, जिसे खूब देखा जा रहा है। जिसमें निसार खान का एक्शन खूब पसंद किया जा रहा है। एक से बढ़कर एक गाने, फाइट, इमोशन और रोमांस से भरपूर इस फ़िल्म मेे हर मसाला मौजूद है।
फिल्म ‘नकली नवाब’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है।
फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। फिल्म के निर्देशक शुभम सिंह हैं, उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखा है जबकि स्क्रीनप्ले अर्चना साबुरी का है। संगीतकार छोटे बाबा (बसही), गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी, प्रकाश, अरविंद तिवारी हैं। इस फिल्म के मधुर और कर्णप्रिय गीतों को आवाज़ दी है प्रियंका सिंह, मोहन राठौड़, आलोक कुमार, नीलकमल, अमित सिंह, के टी, राजा ने।
इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर इमरोज़ अख्तर (मुन्ना), डीओपी साहिल जे अंसारी, आर्ट डायरेक्टर संतोष, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, प्रसून यादव, एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का हैं। इस शानदार फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम त्रिशा स्टूडियो मुंबई में हुआ है। मेकअप आर्टिस्ट बबलू एंड टीम है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
मुख्य कलाकार निसार खान, कनक पांडेय, अवधेश मिश्रा, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अनीता रावत, आयेशा कश्यप अप्सरा, डिम्पल सिंह, के के गोस्वामी और मटरू शामिल हैं।