पवन सिंह ने मचाया धमाल, पवन पुत्र का गाना कहेलु कि लइका बानी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज
मुंबई| वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर व पावर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र ‘कहेलु कि लइका बानी’ म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गीत को भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और गायिकी के शिरोमणि पवन सिंह और गायिका प्रियंका सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। जो देखते ही देखते यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है।
इस गाने का फिल्मांकन पवन सिंह और भोजपुरी अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी के ऊपर किया गया। इस फ़िल्म में पवन सिंह के कई शेड्स दिखाएं गए है, जिसमें पवन ने दर्शकों एक बार से अपना दीवाना बना दिया है। फ़िल्म में पवन के एक एक डायलॉग पर सिनेमाघरों में बैठे दर्शक सिटी और ताली बजाते दिखे हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो ने किया है। इस फिल्म के आल डिजिटल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।
गौरतलब है कि सुपरहिट फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल बैनर के तले किया गया है। फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही), गीतकार आजाद सिंह, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। कस्टयूम बादशाह खान का है। मुख्य कलाकार पवन सिंह, सरवर मीर, काजल राघवानी, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अयाज खान, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, धामा वर्मा, इमरोज अख्तर (मुन्ना), राकेश त्रिपाठी, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अमोल चौगुले, निशा झा, जया पांडेय, उजैर खान, अजय आदि है।