नये साल में बड़ा धमाल मचाएंगी मणि भट्टाचार्य
गौरतलब है कि मणि भट्टाचार्य के पास इन दिनों आधा दर्जन से अधिक फिल्में हैं। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी फिल्म “कल्लू की दुल्हनिया” में मणि भट्टाचार्य हीरोइन हैं। उल्लेखनीय जुबलीस्टार निरहुआ के साथ वह फिल्म सौगंध में भी नजर आ चुकी हैं। मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य ने फिल्म जिला चंपारण से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद काफी हिट फिल्मे दे चुकी हैं। पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य की फिल्म वांटेड खूब पसंद की गई थी। उस फ़िल्म का सुपरहिट गाना पलंगिया सोने ना दिया से उनकी एक अलग पहचान बनी। उनकी आने वाली फिल्मों में “रूप मेंरे प्यार का”, “मिलन”, “हमदर्द”, प्रीत के रंग, “तू ही रब तू ही दुआ”, “शिकारी” और कल्लू की दुल्हनिया शामिल हैं। ऐसा लग रहा है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के मामले में 2021 मणि भट्टाचार्य के नाम रहेगा। उनकी बैक टू बैक फिल्मे रिलीज़ होंगी।