प्रदीप पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म ‘प्रेमगीत 2’ का सांग “मन करे चूम लीं आसमान” हुआ रिलीज

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी “प्रेम गीत 2” का एक और जबरदस्त रोमांटिक सांग “मन करे चूम लीं आसमान” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल से रिलीज किया गया है। इस सुपर सांग को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। मनोरम लोकेशन पे शूट किया गया यह गाना देखते ही बनता है, जो सभी का मन मोह रहा है।
गौरतलब है कि बिहार, झारखण्ड और नेपाल के सिनेमाघरों मे बंपर ओपेनिंग के साथ दिखाई जा रही है। निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री की इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। प्रदीप पांडेय चिंटू यानी कि प्रेम और शिल्पा पोखरेल यानी कि गीत की रोमांटिक जोड़ी प्रेम रस में डूबे प्रेम गीत गाते हुए नजर आ रही हैं। जिसमें चिन्टू का रोमांटिक अंदाज और शिल्पा की मासूमियत मन मोह रही है। यह फिल्म रोमांस, रोमांच और मारधाड़ से भरपूर है।
बता दें कि फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं। लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा, गीतकार उमा लाल यादव हैं। डीओपी हरि घले लामा, एडिटर बंदे प्रसाद, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ हैं। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार हैं। फ़िल्म के कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, विबेक थापा, प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।