प्रार्थना
by Rekha Jha

कोई तो है जो मुझे डरने नहीं देता
कोई तो है जो मेरी हिम्मत बँधाता है
कौन है जो मुझसे पहले भी था, आज भी है
ओर कल मेरे ना रहने के बाद भी रहेगा
कोई तो है जो मुझसे हरपल जिंदगी जीने को कहता है
कौन है वो जो मेरे चेंहरे का नूर बन जाता है
कौन है जो खुशी में सुरूर बन जाता है
कोई तो है जो मुझे रोने नहीं देता
कोई तो है जो मुझे बिखरने नहीं देता
कोई तो है जिसकी हर बात सही है
कोई तो है जिसकी हर सौग़ात खरी है
कौन है जो सदा मेरे साथ रहता है
कौन है जो मुझे सदा चुपके से कहता है
चिंता ना कर मै हुँ ना
कौन है जो मुझे बेहतर समझता है
कौन है जो मेरे लिए अमावस का चाँद है
कोई तो है जो मुझे रुकने नहीं देता
कोई तो है जो मुझे झुकने नहीं देता
वो कौन है जो मुझे दुःख में आस दे जाता है
कोई तो है जो सुख में विश्वास दे जाता है
वो परम शक्ति है जिसने ये दुनिया बनाई है
वो सर्व शक्ति है जिसने हमें बनाया है
वो साथ है तो क्या चिंता
उसका हाथ है तो फिर क्या चिंता
बस आस्था रखे , विश्वास रखे
जब वो हमारे साथ है , जो भी होगा अच्छा होगा