चलो आज कुछ अच्छा कर जायें
by Rekha Jha

चलो आज कुछ अच्छा कर जायें
युद्द आज जो एक छिड़ा है
काल चक्र ने ढान लिया है
जिसने आज करी मनमानी
मृत्यु का वो ग्रास बना है
चलो आज खुद को समझाये
घर में रहे ना बाहर जायें
विजय श्री हमें मिलेगी निश्चित
कुछ ऐसे मृत्यु को हरायें
चलो आज कुछ अच्छा कर जायें