15 जनवरी को मकर संक्रांति पर राघव पांडेय की “धनवान” का फर्स्ट लुक लांच होगा
मुंबई| भोजपुरी के राइजिंग स्टार राघव पांडेय और पूनम दूबे की रोमांटिक जोड़ी वाली धमाकेदार भोजपुरी फिल्म “धनवान” का फर्स्ट लुक 15 जनवरी को लांच किया जाएगा। वी एंड यू फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म “धनवान” की शूटिंग खलीलाबाद के रमणीय क्षेत्रों में की गई है। राघव पांडे अपनी फिल्म धनवान की डबिंग पूरी कर चुके हैं और फिलहाल अपनी नेक्स्ट फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” की डबिंग करने में व्यस्त हैं।
गौरतलब है कि फिल्म धनवान के निर्माता शम्भू वर्मा और लेखक शकील नियाजी हैं. बेहद काबिल डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और रोमांच से भरपूर है। फिल्म के संगीतकार श्याम देहाती, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि व श्याम देहाती, सिनेमाटोग्राफर विकास पांडेय, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, मयंक श्रीवास्तव और एक्शन मास्टर दिनेश यादव हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता आलोक राय हैं।
ऐक्टर बंटी बाबा एक हार्ड कोर विलेन के रुप में फिल्म ‘धनवान” से इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं. फ़िल्म के मुख्य कलाकार राघव पांडेय, पूनम दूबे, डॉ माही खान, मनोज टाईगर, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू आदि हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
आपको बता दे कि फिल्म धनवान सामाजिक मुद्दे पर बेस्ड सिनेमा है, जोकि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें एक अहम संदेश भी देगा। राघव पांडे और पूनम दूबे के फैन्स के लिए मकर संक्रान्ति के दिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक लांच किया जाएगा। अभी से भोजपुरी दर्शकों के बीच इस फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर बेहद उत्साह जग गया है।