राम नाम बड़ा अनमोल
पिरो दिया राम नाम
दीपो की माला से
सज गए दीप
रोशन हुआ घर आंगन
राम नाम जब गूंजा लेकर
जय श्री राम नाम का जय कारा
बहुत ही हर्षो उलास के साथ आज 5अगस्त का ऐतिहासिक दिन मनाया गया आज हम सभी अपने अपने घरों मै राम नाम का दीप जलाकर अपने घर आंगन को रोशन किया और अपने खुशी का इजहार किया और सभी को राम जन्म भूमि पूजन की शुभकामाएं दी मिठाई खिला कर एक दूसरे का मुंह मीठा किया आज कई सौ वर्षों का इंतजार खत्म हुए और ऎसा ऐतिहासिक दिन हम लोगो के जीवन में आया| जय श्री राम राम जन्म भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं धन्यवाद सोनी जायसवाल समाज सेविका अध्यक्ष वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान एवम काशी जिला अध्यक्ष जायसवाल सेना|