निर्देशक शादाब सिद्दीकी की हिंदी फिल्म “जय श्री राम” का फर्स्ट लुक लॉन्च

मुंबई| देश की वर्तमान स्थिति पर आधारित एक फिल्म जय श्री राम का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मिल रही है दरअसल इस फिल्म के निर्देशक एक मुस्लिम शादाब सिद्दीकी हैं। ब्लू आइज़ फिल्म फैक्टरी द्वारा प्रस्तुत जय श्री राम एक हिंदी फ़िल्म होगी जिसमे कई सन्देश भी दिए जाएंगे। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ताओं का मानना है हिंदू मुस्लिम एकता के सन्दर्भ में जागरूकता फैलाना आज के दौर में बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश रहा है। जय श्री राम का अर्थ है “भगवान राम की जय हो” या “भगवान राम की विजय”। धार्मिक हिंदू जय श्री राम का जाप करते हैं, यह डर, दुःख, तनाव, चिंताओं से छुटकारा पाने का एक तरीका है और जप भी जन्म और मृत्यु के चक्र से शक्ति और मुक्ति दिलाता है जो माँ के लिए बच्चे के वास्तविक रोने की तरह है।
फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का कमाल भी देखने को मिलेगा। आज जबकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ है ऐसे में जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं जय श्रीराम नामक फिल्म की घोषणा करना इस फिल्म के प्रेजेंटर के लिए चर्चा का विषय बनना है। सूत्रों का कहना है कि इसमें सभी की भावनाओं और संवेदनाओं का ख्याल रखा जाएगा और दर्शकों को एक अद्भुत सिनेमा देखने को मिलेगा। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट अपने अंतिम ड्राफ्ट मेे है, उसके बाद कास्टिंग का ऐलान किया जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन्स पे की जाती है या नहीं?

Show More

Related Articles