रवि लाल यादव और शिल्पी राज का भक्तिमय बोलबम गीत “सावन में देवघर” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज
मुंबई : भोजपुरी लोकगीतों को उच्च स्तर पर प्रोमोट करने के लिए विख्यात म्यूज़िक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ने लोकगायक रवि लाल यादव का एक बहुत ही प्यारा सावन गीत “सावन में देवघर” रिलीज किया है। रवि लाल को मिला ट्रेन्डिंग सिंगर शिल्पी राज के साथ से यह गीत काफी कर्णप्रिय बन गया है। इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत काँवर गीत “सावन में देवघर” को खूबसूरत शब्दों को सोनू सरगम ने लिखा है जबकि संगीतकार राजा भट्टाचार्य और सोनू सरगम हैं। गाने के वीडियो डायरेक्टर गोविन्द प्रजापति और एडिटर रमेश यादव हैं। गीत की परिकल्पना उपेन्द्र यादव की है। रवि लाल यादव और शिल्पी राज की मधुर आवाज में यह एक अनोखे अंदाज वाला वीडियो सांग बहुत रोचक ढंग से फ़िल्माया गया है। यह बोलबम गीत भगवान की भक्ति में डूबा देने वाला गीत है जिसे काफी अच्छे ढंग से शूट किया गया है।